Contact Us For RCM Joining

Only Contact Us For RCM Joining & Open New PUC:
Our Whatsap No : 09635186532 / 9230603073

15 December 2012

LAST Life-Changing Seminar by Sandeep Maheshwari

यह सेमीनार जिस ब्यक्ति का हैं उनके नाम हैं Sandeep Maheswari. यह एक ऐसे ब्यक्ति हैं जिन्होंने आपने जेब से लाखो रुपिया खर्चा करके सेमीनार करते हैं पर कभी भी उनका सेमीनार का कोई charge नहीं होता!संदीप उन दो चार महान ब्यक्तियो में से एक हैं जो कभी भी लोगो से लेने में बिश्वास नहीं करता,वोह एक सफल इंसान हैं पर सफलता पाने के पहेले उन्होंने जिन्दगी में बहुत struggle किया वोह भी बच्चो की तरह हंसते हंसते !वोह जिन्दगी को बहुत आसान और बच्चो का खेल मानते हैं नहीं बड़ोका!उनके जीवन दर्शन से परिचित होने के बाद आप जिस मुकाम पर भी होंगे उहासे खुदको सफल बना सकेंगे!तो दोस्तों आज www.rcmbusiness.info (RCM Business-For ALL) के माध्यम से आपको एक ऐसे महान ब्यक्ति के साथ परिचय होगा जो सबसे unique हैं और ख़ास हैं,आपको आज यह जानके आश्चर्य होगा के एक इंसान बिना पैसे  के कैसे आपने अन्दर
मानवता के प्रति इतने सेवा भाब रख सकते हैं !इस सेमीनार को थोडा समय निकलके पूरा देखिये,यह संदीप महेश्वरी के आखरी सेमीनार था,इसके बाद उन्होंने आगे कभी स्टेज पर सेमीनार ना करने की घोषणा की !हमे बिश्वास हैं के इस सेमीनार के देखने के बाद अगर आप इसकी सादगी और सहजता को आपने जिन्दगी में उतर पाए तो निश्चित रूप से आपके जिन्दगी में एक क्रांतिकारी बदल्वाब आयेगा !
अगर आप इस सेमीनार को देखते हैं तो निचे आपना बिचार जरुर देना और जितना हो सके इसको शेयर करना !

Subscribe To Get Every RCM Update News in Your Email!

2 comments:

  1. thank u sir,aise hi hume sikhate rahe

    ReplyDelete
  2. निस्वार्थ भाव से परोपकार करने वाले बहुत ही कम देखने को मिलते है और संदीप महेश्वरी जी उन महान परोपकारी लोगों में से एक हैं - अमोल बाजपेई

    ReplyDelete