भीलवाड़ा, 14 दिसम्बर ( ) स्वदेशी कम्पनी आरसीएम पर लगाम लगाने के पीछे देश में एफडीआई को लाने के लिए केन्द्र सरकार का हाथ रहा हैं। भीलवाड़ा की आरसीएम के 1 करोड़ 34 लाख ग्राहक देशभर में बन चुके थे और उसका विस्तार लगातार जारी था। इसी दौरान एफडीआई के तहत वालमॉर्ट जैसी कम्पनियों को देश में आने से पहले ऐसी कम्पनियों पर लगाम कसनी थी। इसी के चलते राजनेताओं के ईशारे पर आरसीएम को चिट फण्ड कम्पनी बताकर उस पर लगाम कसी गई। इस तरह के आरोप भीलवाड़ा के विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गिनाई गई चार साल कीदौरान लगाया।उनका कहना था कि आरसीएम से देश के करोड़ों लोगों को रोजगार मिला हैं और स्वदेशी कम्पनी तेजी से बढ़ रही थी। जिसे विदेशी कम्पनियां पचा नहीं पा रही थी।
No comments:
Post a Comment