जय आर सी एम
कल मेने आर सी एम का सच देखा इंडिया न्यूज़ पर उसमे एक सवाल सबको खटक रहा था कल मेने फ़ोन करने की भी कोशिश की पर फ़ोन लगा नहीं
जहाँ तक में सोचता हु हो सकता ह यह गलत हो फिर भी एक बार सोचे शायद ऐसा तो नहीं .
सवाल - टी सी छाबरा जी कहाँ है वो सामने क्यूँ नहीं आ रहे जिसके चलते न्यूज़ वाले ने कहाँ की वो फरार क्यूँ?
उत्तर - सर मेने भुत सारी मूवी देखि है जिसमे होता क्या है की जब घर का एक सही सदस्य सब सही करता है उसके बाद भी जब उस पर कोई गलत इलज़ाम लगाया जाता है तो
वह घर और अपनी सारी सम्पति छोड़कर नाराज होकर चला जाता है और जब उस परिवार को उस सदस्य की महानता का पता चलता है तो वो परिवार उसे मानाने के लिए जाता है
आज ऐसा ही कुछ हो रहा है हमारे टी सी सर ने कितना कुछ इस भारत देश के लिए किया कितनी मोती रकम हम टैक्स देते है और कितने लाखों लोगो का रोजगार बना हुआ है
सर मुझे एक बात बताये की अगर इन १२ केस की वजह से जो राजस्थान सरकार ने हमारी ११ साल वाली इमानदार कंपनी पर जो ऊँगली उठाई है शायद उससे हमारे सर जी नाराज हो
सवाल - की अगर हमारे सर इस भारत की जनता और सरकार के नियम से नाराज रहे तो क्या होगा ?
उत्तर - ऐसा होने पर भारत के १ करोड़ लोग फिर बेरोजगार हो जायेंगे और हमारी सरकार को जो एक मोटी रकम टैक्स मिलती थी वह मिलनी बंद हो जाएगी
और यहाँ के ग्रामीण लोगो को कोण सिखाएगा का पर्सनाल्टी डेवलेपमेंट नहीं हो पायेगा क्या सरकार इन सभी लोगो को रोजगार दे पायेगी ?
अगर मेने कहीं कुछ गलत लिखा हो तो छोटा समझकर अपना समझकर माफ़ करेंगे
धन्यवाद !
आपका आशीष लालवानी
नो.9893243370
No comments:
Post a Comment