कृपया ध्यान दीजिये
कैरियर जहाँ आपके सपने पुरे होते है, 21वी सदी का एकमात्र विकल्प:~ नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग एक नवीन आर्थिक अवधारणा है। यह आर्थिक जगत में बहुत तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है। आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य में नेटवर्क बिजनेस ने महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।
वर्तमान में इस क्षेत्र की अनंत संभावनाओं को देखते हुए तमाम विश्वविद्यालयों ने इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है।
ऐसा माना जाने लगा है कि सन् 2020 तक नेटवर्क इण्डस्ट्री का वार्षिक टर्नओवर परम्परागत बिजनेस के टर्नओवर को काफी पीछे छोड़ देगा।
विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में ऐसे कई नाम हैं जिनका मुख्य व्यवसाय नेटवर्क मार्केटिंग ही है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अभी तक पूरी दुनिया में 2 प्रतिशत लोग भी नेटवर्क बिजनेस का हिस्सा नहीं हैं। इस क्षेत्र में असीम सम्भावनायें दिखायी दे रहीं हैं...
नेटवर्क बिजनेस में शामिल होने का आपका छोटा सा निर्णय आपको अनन्त ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
इस व्यवसाय का सबसे अच्छा पहलू यह है कि जाति, धर्म, भाषा, उम्र, शैक्षिक योग्यता व लिंग के आधार पर विभेद स्वीकार नहीं करती है। एक दूसरे के सहयोग पर आधारित इस व्यवसाय को कोई भी अपना सकता है। अनेकता, अहंकार, दुर्भावनायें, एक दूसरे को हानि पहुंचाने की प्रवृत्ति दूर-दूर तक इस व्यवसाय का हिस्सा नहीं बन सकती।
इस प्रकार नेटवर्क इण्डस्ट्री का ज्यों-ज्यों विस्तार होता जायेगा, हम एक स्वस्थ, समृद्ध व नैतिक समाज व राष्ट्र के निर्माण की ओर अग्रसर होते जायेंगे।
आपके परिवार और आपसे सम्बंधित आवश्यक सुचना
आप कहते है।मुझे Time, Money Security की जरुरत नहीं है।
1.श्रीमान, Security की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।
2.श्रीमान, बीमा तभी लिया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो,जरुरत होने पर
बीमा नहीं मिलता, इसके लिए स्वास्थ्य
होना जरुरी है।
3.श्रीमान,यदि आपके पास सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे।मुर्गी का या अंडे का..आप
अपनी कार का बीमा करवाते है क्या
इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता है?
4.श्रीमान, कार में चार पहिये होते है फिर
भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?
5.श्रीमान, बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है।
6.श्रीमान, मेरे पास आपके परिवार की सुरक्षा की बहुत ही सुन्दर योजनाये है।
7.श्रीमान, Apne bare me देखने से ज्यादा जरुरी आपात स्थिति में मिलने
वाली राशि को देखना चाहिये। की आज हम है तो इनकम है हम नहीं तो इनकम नहीं
8.श्रीमान, क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है आप ही बच्चों की शिक्षा तथा विवाह का प्रबंध करेंगे।
9.श्रीमान, क्या आपने अपनी सभी पॉलिसियों में नामांकन करवा रखा है?
10.श्रीमान, जब आप एक महीने के लिए
घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है?
11.श्रीमान, जब भीड़ में आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?
12.श्रीमान, आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है?
13.श्रीमान, एकबार मेरी कार से टकरा कर एक मुर्गी मर गई थी तो उसके मालिक ने मेरे ऊपर 5 लाख रुपये का दावा कर दिया था क्योंकि उसका कहना था मेरी मुर्गी महीने में 10 अंडे देती थी उनसे कई मुर्गी बनती फिर उनके अन्डो से ओर मुर्गी बनती आपने मेरा लाखो का नुकसान कर दिया।मुझे इसका हर्जाना चाहिए।
14.श्रीमान, यदि आप अपने शौक या विलासिता पर खर्च करते है बदले में कुछ नहीं मिलता परंतु यहाँ आपके परिवार की सुरक्षा की जाती है फिर भी आप कह रहे है आपको अपके बाद परिवार को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं। एकबार अपना बेटा या बीबी बनकर विचार कीजिये।
आपका आज का किया हुआ काम आज आपके लिये है लेकिन कुछ काम ऐसा करे जो अपने फायदे के लिए नहीं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ख़रीदा जाता है जिस प्रकार छाता बारिश रोकने के लिए नहीं।छाता तो बारिश में भीगने से बचने के लिए ख़रीदा जाता है।
निर्णय आपका है।
Source: C.R Mina RCM
No comments:
Post a Comment