अगर आप RCM Business में अपना Professional career बनाना चाहते हैं तो आपके बिज़नस में परिबार को जरुर शामिल करे। मीटिंग में,Pickup Center में,Retail के लिए जाए तो पति पत्नी साथ साथ जाएँ। पुरे परिबार को बिज़नेस की पूरी जानकारी दीजिये और उनको CD ब किताबे दिखायें। हर तरह से परिबार को सकारात्मक रखे। परिबार के समर्थन से Retailing का कार्य कई गुना बड़ सकता हैं। महिलाएं घरेलु उत्पादों के बारे में ज्यादा समझती हैं ब ज्यादा चर्चा आपस में करती हैं। महिलायें साथ में जाने पर सामने परिबार से भी महिलायें बार्तालाप में शामिल होगी तो निश्चित रूप से उत्पादों के बारे में ज्यादा अच्छे तरीके से बातचीत हो पाएगी महिलाओं के उत्पाद के बारे में पुरुष उतना बहेतर तरीके से कार्य कर ही नहीं सकते।
इसीलिए देखने में आते हैं जो पुरुष अकेले कार्य करते हैं बे सीमित उत्पादों की Retail ही कर पाते हैं जबकि जो महिलाओं को साथ में रखते हैं बे हर प्रकार की उत्पादों की Retail कर पाते हैं। इस कार्य में महिलाओं की भूमिका को कभी भी नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए। बल्कि महिलायें तो अकेले भी इस कार्य को बखूबी कर सकती हैं। महिलाओं के लिए खाली समय का सदुपयोग भी हो जाता हैं और ब्यर्थ की बातों की बजाय सार्थक बातों में अपना वक़्त लगा सकती हैं। इससे उनका आत्मबिश्वास भी बढ़ता हैं। इसके अतिरिक्त सबसे बड़ा लाभ यह हैं की पुरुषों को कार्यबश बाहर भी जाना पड़े तो महिलायें पीछे रहकर रिटेल की कार्य को अच्छी तरह संभाल सकती हैं।
No comments:
Post a Comment