18 अप्रैल को टी.सी जी के साथ हुई मीटिंग काफी सकारात्मक रही ,इस मीटिंग में के.सी जी एवं बी.सी जी एवं सभी सीनियर साथी भी मौजूद थे.टी.सी जी पुरे भारत में में वापस तेजी से बन रहे माहौल से कफि उत्साहित लग रहे थे उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम सब मिलकर आर.सी.एम को पहले से भी बड़ी ऊँचाइयों पर ले जायेंगे,और कहा कि कंपनी काफी तेजी से product पर काम कर रही है बहुरत जल्द nutricharge के 11 नए product लॉन्च होना शुरू हो जायेंगे आने वाले वक्त में और भी क्वालिटी product आयेंगें. पुराने product के कारखाने भी एक एक कर चालू हो रहे हैं.उन्होंने अपने वक्तव्य में धैर्य रखने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और बिजनेस को नई ऊँचाइयों पर लेजान के लिए तैयार होने के लिए भी कहा ..........जय आर.सी एम ..............
By- Sachin Agarwal
By- Sachin Agarwal

No comments:
Post a Comment