
RCM का दूसरा तथ्य यह है कि भले ही RCM को नाहक विपरीत परिस्थियों को झेलना पड़ा लेकिन आज RCM परिवार के पास हर तरह के अनुभव का अनमोल खजाना व बहुत बड़ा स्थापित तंत्र है ये दोनों ही चीजें RCM परिवार की लम्बे समय तक की गयी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है जो हर किसी के लिए हासिल करना मुमकिन नहीं है | इन तथ्यों के आधार पर देखा जाये तो भविष्य असीम संभावनाओं से भरा नजर आता है | जरुरत है बस RCM के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की | RCM मात्र पैसा कमाने का जरिया नहीं है | आमदनी RCM का By Product है | यदि आपका समूह पूरी तरह प्रशिक्षित है, मूल्य आधारित तरीके से कार्य करता है, दूसरों के विकास की भावना रखता है तो आमदनी स्वतः आएगी उसको कोई रोक नही सकता |
इसलिए मेरा बस इतना कहना है की समाज से लुप्त होते संस्कारो के इस दौर में RCM के जिम्मेदार साथी सभी में अच्छे संस्कार भरें | लोगों को अनावश्यक प्रलोभन न दें बल्कि दूसरों की हित के लिए कार्य करने की शिक्षा प्रदान करें | ऐसा कोई आश्वासन न दें कि लोगों का भरोसा टूटे बल्कि सही तथ्य प्रस्तुत करें | हमें अब काफी लम्बा अनुभव हो चुका है और हम अच्छी तरह समझ चुके हैं RCM का भविष्य पूर्ण ईमानदारी, व्यावहारिक सत्य निष्ठ शिक्षा, परोपकार की भावना और अच्छे संस्कारो पर टिका है | एक बात का ख़ास ख्याल रखें अनावश्यक खर्चें न करें न किसी से करवायें |
हम सभी समझ सकतें है कि यदि हम इन चीजों पर कार्य करते है तो हमारे सामने संभावनाओं का अपार क्षेत्र नजर आता है | नया इतिहास बनाना अब हमारे हाथ में है किसी और के हाथ में नहीं |
आपकी सफलता की शुभकामनाओं के साथ
आपका
तिलोक चन्द छाबड़ा
No comments:
Post a Comment