Contact Us For RCM Joining

Only Contact Us For RCM Joining & Open New PUC:
Our Whatsap No : 09635186532 / 9230603073

18 March 2013

नाम बदलकर कारोबार करने वाली कम्पनियों की मंशा पर लगेगा अंकुश

आम जनता से अवैध ढंग से धन उगाही करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियो (चिटफंड कम्पनी ) द्वारा नाम बदलकर कारोबार करने की सूचना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर श्री पी नरहरि ने इन के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसने की हिदायत  विभागीय अधिकारीयों को  दी ही है साथ ही सर्वसाधारण से भी इसमें सहयोग माँगा है। कलेक्टर श्री पी नरहरि ने सर्वसाधारण से चिटफंड कम्पनियों की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा की यह जानकारी कलेक्टर ग्वालियर ओहदपुर सिटी सेंटर के पते पर डाक से या उनके ई मेल पर भेजी जा सकती है। श्री नरहरि ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पास के गली,मोहल्ले, वार्ड,नगर तथा ग्राम में किसी चिटफंड कम्पनी कार्यालय संचालित कर धनराशि को एक निश्चित समयावधि में दोगुना तिगुना करने का झांसा दे रही हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। साथ ही इन गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा अन्य प्रकार के प्रलोभन दिए जा रहे हों तो उन्हें भी जिला प्रशासन के ध्यान में लाए। कलेक्टर ने ऐसी कम्पनियों के नाम, उन्हें संचालित करने वाले का नाम व पता तथा कारोबार की जानकारी जनता से मांगी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिज़र्व बैंक की अनुमति बगैर अवैध ढंग से जनता से धन उगाही करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के खिलाफ ग्वालियर जिले में सख्त कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही को मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण  अधिनियम तथा अन्य प्रावधानों के तहत अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इन चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान,मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण  अधिनियम एवं प्राइज चिट्स व मनी सर्क्युलेशन स्कीम (बेनिंग) के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है।
Source: Mlm News Paper

Subscribe To Get Every RCM Update News in Your Email!

No comments:

Post a Comment