प्यारे साथियो
जय आर सी एम्
जैसा कि आप सब जानते है कि पिछले कई महीने से आर सी एम् एक ऐसी लड़ाई लड़ रहा है जो शायद
अब तक हर व्यक्ति कि जानकारी मै होगी ! बड़े दुःख कि बात है कि ( भारत जैसे देश मै जिस का नागरिक होने का हम बड़ा गर्व करते है और ये कहते है कि मेरा भारत महान ) सच के साथ काम करते हुए आज जो परीक्षा आर सी एम् को देनी पड़ रही है उसे देखते हुए कई र तो इस देश का नागरिक होने मै भी शर्म महसूस होने लगती है,आखिर ऐसा क्या गुनाह हम लोगो ने
किया है कि हमारा ईमानदारी से चलने वाला रोजगार इस सरकार को बुरा लग रहा है !साथियों लेकिन मै ये बात बड़े गर्व के साथ mहसूस कर रहा हूँ कि भले ही लोग हमें तोडना चाहते है पर आप लोगो कि एकता के सामने बहुत छोटे है और इस का नजारा आप लोगों ने दिल्ली के आन्दोलन मै दिखा दिया उस समय जो परिणाम आया वो बहुत ही सराहनीय रहा और इसमें कोई शक नहीं कि वो हमारी सब से बड़ी जीत का पहला कदम था और इस जीत के सही मायने मै हकदार आर सी एम् के वो वफादार सिपाही है जो आर सी एम् को अपनी माँ कि जगह देते है ऐसे लोगो को मेरा सलाम !लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि लड़ाई लड़ने के बाद या किसी लड़ाई कि थोड़ी सी जीत के बाद हमें निश्चिंत होकर नहीं बैठ जाना चाहिए बल्कि अगर जरूरत पड़े तो अगली चुनोती के लिए तेयार रहना चाहिए
ताकि जो कमी पिछली लड़ाई मै रह गयी हो उसकी पूर्ति कि जा सके.और वैसे भी किसी ने कहा है कि कोई भी लड़ाई तब तक अधूरी होती है जब तक वह पूरी तरह जीत मै न बदल जाये ! साथियो सायद ये बात आपको किताबी लगे लेकिन सच्चाई यही है कि हमें तब तक लड़ना पड़ेगा जब तक हम जीत न जाएँ परये तब संभव है जब आपको ये विस्वास हो कि आर सी एम् ने कोई गलत काम नहीं किया है ! क्योंकि ये मेरा मानना है कि आर सी एम् ने किसी के साथ कोई गलत नहीं किया है और अगर कही छोटी- मोटी गलती हुई भी है तो वो कौन है जो इस संसार मै गलती नहीं करता !साथियों आजकल आरोप - प्रत्यरोप का दोर
बखूबी चल रहा है बहुत सारे लोग अफवाहे भी फैला रहे है सायद हम सब उन कि बातो मै आकर बहुत कुछ खोते जा रहे है.लेकिन अगर थोड़ी देर रुक कर ये सोचा जाये कि जो व्यक्ति अफवाहे फ़ैलाने कि कोशिश कर रहे है क्या वो नहीं चाहते कि आर सी एम् चालू हो ? दोस्तों वो भी चाहते है लेकिन कई बार व्यक्ति इतना स्वार्थी हो जाता है कि वह अपने कल को नहीं देख पाता कि आज जो अफवाह फैला रहा है उसका उसके कल पर क्या असर पड़ेगा कही ऐसा तो नहीं कि कल लोगों के सामने आने में उसको मुश्किलों का सामना करना पड़े ! इसलिए मेरा पुरे आर सी एम् परिवार से निवेदन है कि अफवाहे न फैलाये और न ही अफवाहों पर भरोशा करे,बहुत जल्दी सब ठीक होने का समय आने वाला है !साथियों मै रमेश शर्मा आर सी एम् असोसिएसन का एक जिम्मेबार प्रतिनिधि होने के नाते आप से कुछ और कहना चाहता हूँ कि आजकल 13 मई भीलवाडा को लेकर लोगो के दिल मै बड़ी उलझन चल रही है लोग बार-बार फ़ोन करते है और
जानना चाहते है कि क्या है ? भीलवारा क्यों जाना है ? क्या विजय दिवसमनाएंगे ? क्या सर्वर खुलेगा ? फंड कब ट्रान्सफर होगा ? बहुत से ऐसे सवाल है जिनके जवाब लोग मांगने के लिए फ़ोन करते है हम अपने स्तर पर सबको जवाब देने कि पूरी कोशिश करते हैं और आगे भी करते रहेंगे लेकिन कई बार पुरे दिन मै
इतने फ़ोन आ जाते है कि उन्हें सुनते-२ कानो मै दर्द होना सुरु हो जाता है जिस कारण थोड़ी देर के लिए फ़ोन को बंद करने कि बजाय उसे उठाना बंद करना पड़ता है और ये सिलसिला पिछले 4 - 5 महीने से चल रहा है दोस्तों ऐसे मै कई लोग शायद बुरा मान लेते है और कई बार मेसेज मै गालियाँ लिख कर भेज देते हैं
साथियो हम भी इन्सान है और अगर आप हमें गालियाँ देंगे तो हमें भी अच्छा महसूस नहीं होता क्योंकि हमारी भी मजबूरी है कि कई बार कुछ बाते फ़ोन पर नहीं बताई जा सकती है इसलिए आपसे निवेदन करते है कि अगर आपको लगता है कि हम अपनी जिम्मेबारी को नहीं निभा रहे है तो हमें ये पद छोड़ने मै कोई आपति नहीं है ! और रही बात 13 मई कि तो साथियो मेरा बड़ा आसान सा सवाल आपसे है कि जैसा कि चारों तरफ से ये प्रयास किये जा रहे है कि 10 मई तक कोई न कोई सफलता हमें मिल जाय और अगर ये सही रहा तो 13 मई को हम सब बिजय दिवस मनाएंगे लेकिन अगर किसी कारण 1 % भी ये चांस रहा कि हम अपने प्रयास मै कामयाब नहीं हुए तो क्या हमें चुप बैठ जाना चाहिए ? ये जवाब आप खुद दें ! मेरा मानना है कि असोसिएसन पूरी कोशिश मै लगी है और कम्पनी कि तरफ से भी हर कोशिश कि जा रही है कि जल्दी सब ठीक हो जाये लेकिन जब तक कोई परिणाम नहीं आये काम अधूरा माना जाता है और यही हम सब के साथ हो रहा है हजारों प्रयास के बाद भी कोई परिणाम नहीं मिल पाने के कारण आप को बिस्वास कि कमी आ रही है लेकिनदोस्तों अभी जो लोग प्रयास कर रहे है उन्होंने इतनी असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी है इससे ये साबित होता है कि जब तक लड़ाई लड़ने वाला हार न माने तब तक उसे कोई
भी हरा नहीं सकता और आप बिस्वास रखें हम अभी हारे नहीं हैं बल्कि अभी लड़ाई जारी है और जब तक साँस बाकि है लड़ते रहेंगे लेकिन ये तभी संभव है जब आप सब हमारे साथ खड़े रहे,अगर आप ही नहीं होंगे तो जीतकर भी क्या करेंगे दोस्तों आपके बिना हार जीत अधूरी है ! असोसिएसन पर बिस्वास रखें हम हर कोशिश कर रहे है ! हो सकता है कि कुछ लीडर्स आज इस फैसले मै साथ न हो ये उनका अपना कोई निजी कारण या बिचार हो सकता है किसी के बिचारों को बदलना हमारा कोई मकसद नहीं बल्कि हम सब से निवेदन करते है कि मुसीबत मै कोई भी फैसला गलत या सही नहीं होता खासकर उस हालात मै जब कोई भी सही फैसला साबित ही न हुआ हो,ऐसे में हर अच्छी या बुरी कोशिश कर लेनी चाहिए क्योंकि शायद इससे बुरा हमारे साथ कुछ हो नहीं सकता जो इन पिछले महीनों मै हुआ है जबकि हम इतने संस्कार,गुण रखते हुए इस देश के हित मै काम करते रहे तो इस से ज्यादा साधू बनकर कब तक अपने को सावित करते रहोगे क्योंकि साधू बनकर सिर्फ भीख ही मिल सकती है और हम भीख नहीं अपने रोजगार जिसे हमने अपनी मेहनत से खड़ा किया है मांग रहे हैं ! तो क्या हमें अपने रोजगार के लिए अगर दोवारा लड़ाई करनी पड़े तो नहीं करनी चाहिए ? अब इसमें क्या सही और क्या गलत है अगर इसका हिसाब -किताब न लगाकर सिर्फ अपनी एकता को एक जगह लगा ले तो कोई गुनाह नहीं है ? और कई बार कुछ फैसले कुदरत द्वारा भी होते है तो उस समय हमें एक दूसरे कि इज्जत रखने के लिए भी उन का समर्थन करना चाहिए एक समझदार लीडर का यही कर्तव्य होना चाहिए ! इसलिए साथियो मै आपको अपने दिल कि गहराईयों के साथ ये निवेदन करना चाहूँगा कि आप मायूस न हो अफवाहों पर ध्यान न दें ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ (अगर आप उपरोक्त लिखी बातों से सहमत हों) 13 मई को भीलवाडा चलने कि तेयारी करें और एक दूसरे को समझाएं कि बहाँ जाना क्यों जरुरी है क्योंकि अगर हम नहीं लड़े तो हमारे वजूद पर एक धब्बा लग जायेगा कि इतनी बड़ी कम्पनी के लोग सिर्फ कुछ दिन कि ही लड़ाई लड़ पाए और ऐसे मै उन लोगों कि लड़ाई भी अधूरी रह जाएगी जो दिन रात अपनी कोशिशों मै लगे है कि कैसे हम जीतकर बापिस आये और दुनिया को साबित कर दे कि हम सही है हमने कुछ गलत नहीं किया है और ये जीत तमाचा होगी उन के गालों पर जो आज हम सब पर ताने कसते है और साथियों अगर बोलने बालों को जवाब नहीं दिया तो याद रखना आपकी पीड़ियाँ भी आपको माफ़ नहीं कर पाएंगी फिर किसी को ये मत बताना कि मैंने भी आर सी एम् किया था नहीं तो लोग कहेंगे कि ये है वो लोग जो उसकी लड़ाई मै पीछे हट गया था क्योकि ये लड़ाई हम सब कि है और हमें इसे खुद ही लड़ना चाहिए.मैं अपने हिस्से कि लड़ाई लड़ने के लिए तेयार हूँ क्या आप है...............................................................? अगर हाँ तो चलिए 13 मई भीलवाडा !अगर किसी व्यक्ति को मेरी लिखी किसी बात का बुरा लगा हो तो माफ़ी चाहता हूँ ये मात्र मेरे बिचार है मेरा इरादा किसी को भी आहत करने का नहीं है ! आप सब ने अब तक जो सहयोग किया है उसके लिए आभार.............धन्यबाद जय आर सी एम्
रमेश शर्मा
(सचिव rcdwa नेशनल body )
sir, hum chahte hai ki rcm chale kyoki iske jaisa koi nahi par kahi daer na ho jaye.. jai rcm
ReplyDelete