प्रिय साथियों ,
हम हमारी अस्तित्व की लड़ाई के अंतिम दौर में है |
हमारा सिस्टम गलत नहीं है ,और ना ही हमारी कम्पनी ने हमारे साथ कुछ गलत
किया है | यह बात हम सब जानते है, लेकिन प्रशाशन तक यह बात पहुचाने के लिए
हमे जयपुर 19 फरवरी को इकट्ठा होना है | और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात
सरकार व मीडिया के कानो तक पहुचानी है
खास बात - अभी भी कुछ
साथियों की तरफ से यह सुनने में आ रहा है | कि इस पुरे अभियान में कुछ
प्रमुख सीनियर साथियों का नाम सामने नहीं आ रहा है , अब प्रमुख बात यह है
कि उनका नाम आना जरुरी है ,या उनका हमारे साथ होना ? " सभी सीनियर
साथियों के सहयोग से ही इसं महाभियान कि योजना संभव हो पाई है "
हमारा यह प्रयास सम्पूर्ण
रूप से सफल हो पाए उसके लिए हम सभी जिम्मेदार साथियों को कुछ खास बातो को
ध्यान रखना है और सभी तक यह सन्देश पहुचाने है -
अभियान के उद्देश्य एवं ध्यान रखने योग्य बातें
हम "आर सी एम्" से संतुष्ट है | कम्पनी ने ११ सालो से ईमानदारी के साथ
हमारा और हमने कम्पनी का साथ दिया है | इसमे ना तो हमारा कोई निवेश है और
ना ही हमारी कोई ठगी हुई है |
यह लाखो लोगो का रोजगार है हमारा rojgar हमसे हमसे छिना गया है |हमारा रोजगार वापस किया जाये |
हमे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात पहुचानी है | ना तो सरकार के खिलाफ
नारेबाजीं करनी है , ना ही इसे आंदोलन या क्रांति का नाम देना है | और अगर
कोई अवांछनीय तत्व इस अभियान को असफल करने कि कोशिश करे तो उसे रोकने कि
जिम्मेदारी भी हमारी है यह "आर सी एम्" के विरोधी लोगो का षड़यंत्र भी हो
सकता है |
हम यह सभा "आर सी एम् एसोसियेशन " के तहत कर रहे है |
ना कि कम्पनी कि ओर से |अगर मीडिया या प्रशाशन कोई बात पूछता है तो हम सभी
को अपनी रोजगार कि बात करनी है और बाकी कि बातो के लिए एसोसियेशन के
प्रभारी बतायेगे ये कहना है |
यह सभा १९ फ़रवरी सुबह 9 बजे से है
और इसके बाद अपनी बात रखने के लिए एक ,दो दिन और रुकना पड़ सकता है | अपने
ठण्ड से बचने का इंतजाम (जैसे स्वेटर इनर कम्बल आदि ) कर के आये |
साथियों किसी के बुलाने का इन्तजार न करें और बेनर पोस्टर जो हो साथ लेकर आयें.
साथियों किसी भी प्रकार कि अफवाहों से या काल्पनिक भय से विचलित नहीं होना है और सयम नहीं खोना है. " संघ शक्ति युगे युगे "
जय आर सी एम्
आर सी एम् एसोसियेशन
(SPECIAL THANKS FOR PRAMOD KUMAR SINGH JI)
Subscribe To Get Every RCM Update News in Your Email!
No comments:
Post a Comment