एमवे
के कुल पाँच लेग हैं भारत में और ये पाँचों लेग उन विदेशियों के नाम पे
हैं जिन्होंने एमवे जगत में सिद्धि हासिल की है . ये मुश्किल से भारत में
एक साल में २ हफ्ते भी नहीं गुज़ारते . तब भी ये एमवे व्यवसाय से हो रहे
लाभ के हकदार हैं .
गणित का ज़रा भी ज्ञान हो तो उनको ये समझते
देर नेहीं लगेगा की टी.सी. जी ने अगर अपने घर वालों की आई.डी नहीं भी लगाई
होती तब भी उनके परिवार में उतनी ही राशि आती जितना की अब तक आती रही है .
१० साल में इन्फोसिस जैसे कम्पनी कहाँ से कहाँ पहुँच गयी .
टी.सी जी ने भी मुनाफा कमाया और उसका निवेश किया ताकी हमारा भविष्य
सुरक्षित रहे . इसको राजस्थान सरकार के कुछ चंद लोग अगर शक भरी निगाहों से
देखतें हैं तो यह मात्र ईर्षा है
SPECIAL THANKS FOR SAMIR KUMAR MISRA
Subscribe To Get Every RCM Update News in Your Email!
No comments:
Post a Comment