जोधपुर हाई कोर्ट में आजका जो सुनबाई था उसमे क्या हुआ इसको लेकर सभीके मन
में बहुत ही उत्सुकता हैं!पहेले तो सभी साथिओ को यह बताना चाहूँगा के आप
एकदम निश्चिंत रहे,हम क़ानूनी तरीके से पुरे प्लान के अनुसार आगे बड़ रहे
हैं !केस अब पुलिस के हात से निकलकर हमारे हात में हैं !और हर क़ानूनी स्टेप
आपको समझमे नहीं आएगा!कुछ अखबारों में काल से बहुत सरे खबर आ रहे हैं उसपर ध्यान मत
दीजिये,मीडिया का चरित्र ही ऐसा हैं खबर को किसी दूसरी दिशा पे मोड़ देता
हैं !दरअसल बात ऐसा हैं के अब पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट पे साबमिट कर दिया
इसीलिए केस उनके हात से आब निकल चूका हैं और चार्जसिट में जो दिखाया गया
वोह जादा गंभीर नहीं हैं,उनको जो दिखाना था वोह दिखा दिया!
हमारा पहेला ध्यान ४ साथिओ को कैसे रिहा करवाया जाये इसमें हैं !हमारा एक
केस भिलवारा लोआर कोर्ट में हैं जिसका एक सुनबाई काल होना हैं!और उम्मीद
हैं के आगे २ दिन में ४ साथिओ का जमानत मिल जायेगा !हाई कोर्ट में आज कुछ
ख़ास हुआ नहीं,आगला सुनबाई 13th February हैं!पर इसके लिए घबराये मत !सबकुछ बहुत
जल्द ही ठीक हो जायेगा,जी जान से लड़ाई किया जा रहा हैं !सबकुछ ब्लॉग पे
शेयर नहीं किया जा सकता !
और केस की सुनबाई की डेट के ऊपर आपना ध्यान इतना मत लगाये,जिस दिन सुनबाई
हैं उसी दिन कुछ खबर आयेगा यह मानना ठीक नहीं हैं!ऊपर से आपलोगों के लिए
अबेदन हैं के,आप लोग सचमे बहुत बहादुर साथी निकले,थोडा और आपलोग इंतज़ार कर
लीजिये,आर.सी.एम् का साथ दीजिये बहुत जल्द ही आप का इंतज़ार ख़तम होगा और
नया क्रांति का सुरुआत होगा !(
)
BIMAN BALA
No comments:
Post a Comment